¡Sorpréndeme!

जब हैरी मेट सेजल : फिल्म समीक्षा, Jab Harry Mate Sejal: Movie Review

2019-09-20 3 Dailymotion

जब हैरी मेट सेजल देखते समय निगाह बार-बार घड़ी की ओर जाती है और यह किसी भी फिल्म के लिए अच्छा लक्षण नहीं है। इस फिल्म शाहरुख खान और इम्तियाज अली जैसे दो ऐसे नाम जुड़े हुए हैं जो रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने यूएसपी पर ही दांव खेला है क्योंकि इस समय दोनों की फिल्में चल नहीं रही हैं, लेकिन अपनी चिर-परिचित पिच पर ये दोनों कुछ नहीं कर पाए।