¡Sorpréndeme!

बाहुबली के प्रभाष और राजामौली फिर साथ : Prabhas Bahubali

2019-09-20 1 Dailymotion

बाहुबली और बाहुबली 2 की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद नजर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और अभिनेता प्रभाष पर है। क्या वे फिर साथ में फिल्म करेंगे? यह प्रश्न सभी की जुबां पर है। इस समय प्रभाष 'साहो' नामक फिल्म में जरूर व्यस्त हैं, लेकिन राजामौली के संपर्क में हैं। अच्छी खबर यह है कि दोनों फिर साथ फिल्म करना चाहते हैं।