अजय देवगन की हालत इस समय घायल शेर की तरह है। बॉक्स ऑफिस पर शिवाय की असफलता से वे लहुलुहान हैं। सौ करोड़ तक पहुंचने के बाद भी अजय के हाथ कुछ नहीं लगा क्योंकि बजट भारी-भरकम था। अजय के स्टारडम को लेकर सवाल उठाए गए और इससे अजय तिलमिला गए।