¡Sorpréndeme!

अजय देवगन... 2 फिल्म और 500 करोड़ का प्लान!

2019-09-20 2 Dailymotion

अजय देवगन की हालत इस समय घायल शेर की तरह है। बॉक्स ऑफिस पर शिवाय की असफलता से वे लहुलुहान हैं। सौ करोड़ तक पहुंचने के बाद भी अजय के हाथ कुछ नहीं लगा क्योंकि बजट भारी-भरकम था। अजय के स्टारडम को लेकर सवाल उठाए गए और इससे अजय तिलमिला गए।