हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान को एक फोटो दिखाई गई। फोटो काफी पुरानी थी। शाहरुख और सलमान साथ में डांस कर रहे थे। सलमान ने जैसे ही तस्वीर देखी उन्हें सब कुछ याद आ गया। उन्होंने कहा कि हमने एक शो किया था, शायद लंदन में या बर्मिंघम में, वहां पर स्टेज पर हम दोनों साथ में डांस कर रहे हैं। सलमान ने यह कह कर भी चकित कर दिया कि यह फोटो उनके मोबाइल में भी सेव है।