¡Sorpréndeme!

सनी देओल के बेटे करण के बारे में क्या बोले शाहरुख खान!

2019-09-20 1 Dailymotion

जैसे ही सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल के साथ ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया और लिखा कि आज उसका शूटिंग का पहला दिन है तो बॉलीवुड ने जोरदार तरीके से करण का स्वागत किया। देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी के करण सदस्य हैं। यह परिवार वर्षों से लोगों का सिनेमा के माध्यम से मनोरंजन करता आया है।