¡Sorpréndeme!

अजूबा है यह संयुक्त परिवार, सदस्यों की सोने से पहले होती है गिनती

2019-09-20 0 Dailymotion

रायपुर। आज के बहुत छोटे या न्यूक्लियर फैमिली (संक्षिप्त परिवार) के जमाने में आज भी काफी बड़े संयुक्त परिवार मौजूद हैं। इस परिवार के कुल सदस्यों की संख्या 54 सदस्यों है। ये अनोखा परिवार, रोज सोने से पहले अपने सदस्यों की गिनती करता है ताकि कोई भी सदस्य और विशेष रूप से छोटा बच्चा बाहर न रह जाए।