ईद पर सलमान खान की फिल्म प्रदर्शित होना अब परम्परा बन चुका है और इस बार ईद पर 'ट्यूबलाइट' देखने को मिलेगी। सलमान खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म अब ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करे। 'बाहुबली 2' का हिंदी वर्जन का कलेक्शन तो 500 करोड़ रुपये के आसपास है। उसके बाद 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दंगल का नंबर आता है। सलमान चाहते हैं कि उनकी फिल्म इन दोनों फिल्में से से आगे निकले और इसके लिए सलमान ने खास योजना बनाई है।