बाहुबली फिल्म के बाद प्रभाष की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वे जहां जाते हैं वहां पर लोग बाहुबली की बात करते हैं। क्या होता यदि उन्हें बाहुबली का किरदार निभाने को नहीं मिलता? तब वे कौन से रोल निभाते? इस पर प्रभाष का कहना है कि वे कटप्पा बनना पसंद करते। या फिर शिवागामी बन जाता। कई बार वे सोचते भी हैं कि यदि वे ये रोल निभाते तो किस तरह निभाते।