अक्षय कुमार इन दिनों अलग-अलग तरह के काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक टॉयलेट की खुदाई की थी। अब उन्होंने मंदिर में एक फिल्म साइन की है। पैडमैन नामक फिल्म शूटिंग अक्षय कुमार इन दिनों मध्यप्रदेश स्थित महेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कर रहे हैं। वहीं पर उन्होंने टी-सीरीज़ प्रमुख भूषण कुमार को बुलवाया। सभी जानते हैं कि भूषण अपने पिता गुलशन कुमार पर 'मोगुल' नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें गुलशन का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे।