¡Sorpréndeme!

लिसा हेडन पर मर मिटे थे वरुण धवन

2019-09-20 0 Dailymotion

वरुण धवन की उम्र होगी सोलह के आसपास। लिसा हेडन उनसे एक वर्ष बड़ी हैं। एक पार्टी में वरुण ने लिसा से मुलाकात की और उन्हें देखते ही रह गए। वरुण का यह हाल देख लिसा ने समझा कि उन्हें भूख लग रही है। उन्होंने कुछ सैंडविच वरुण को पकड़ा दिए और चली गईं। वरुण को देख इस समय भले ही कई लड़कियों की धड़कन बढ़ जाती हो, लेकिन लिसा ने वरुण को कोई भाव नहीं दिए।