रायसेन के जंगल में खुलेआम घूमते दिखा बाघ। मामला ओबेदुल्लागंज बन मंडल के दाहोद की निशान खेड़ा पठार का है जहाँ बाघ दिखा है। पास ही लोगों की खेती की जमीनें हैं जिससे अब लोगों में दहशत का माहोल है।