¡Sorpréndeme!

पार्टी में एक-दूसरे से एक शब्द नहीं बोले सलमान-मलाइका

2019-09-20 1 Dailymotion

करीना कुछ दिनों में मां बनने वाली हैं। उनके पिता रणधीर कपूर के अनुसार डॉक्टर ने 20 दिसम्बर की तारीख दी है। करीना की खास सहेली अमृता अरोरा ने हाल ही में एक पार्टी का आयोजन किया। इसमें करीना के पति सैफ अली खान के साथ मलाइका अरोरा खान,  करिश्मा कपूर और नजदीकी लोग मौजूद थे। करीना ने सलमान खान को विशेष रूप से इस पार्टी के लिए बुलाया।