भारतीय सेना के 27वें प्रमुख बने जनरल बिपिन रावत ने साफ कर दिया है कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा तो सेना की बल प्रयोग की रणनीति बेहद साफ होगी। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक से भी कहीं ज्यादा प्रभावी रास्ते हैं जिनसे ऐसा ही संदेश उन्हें दिया जा सकता है। यदि दुश्मन आतंकवाद को समर्थन देना जारी रखता है तो हम अपनी जरूरतों के हिसाब से बल प्रयोग का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए सरकार ने भी सेना को खुली छूट दी है। उन्होंने पाकिस्तान के
नए आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बारे में कहा कि हम दोनों एक-दूसरे की क्षमताओं को समझते हैं और इसी संदेश के साथ दोनों आगे बढ़ें तो शांति रहेगी। हाल ही में हुए सेना के बेस कैंपों पर हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आतंकवादी हमलों के अपने तरीके बदल रहे हैं लेकिन खुद को उनसे बचाने के लिए हमें उनसे आगे सोचना होगा।