यह उपलब्धि गोल्डन बुक में दर्ज, गोल्डन बुक के डॉ. मनीष विश्नोई ने महापौर को प्रमाण पत्र सौंपा l इंदौर में 101 स्थानों से छोड़े गए गुब्बारे, सर्वाधिक (1000 से ज्यदा) राजबाड़ा पर छोड़े गए l इस अवसर पर महापौर मालिनी गौड़, निगम कमिश्नर मनीषसिंह समेत विधायक एवं पार्षद मौजूद थे l