¡Sorpréndeme!

बंद हो जाएगी रणवीर-दीपिका की 'पद्मावती'?

2019-09-20 0 Dailymotion

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मेहबूब स्टुडियो में भव्य सेट लग चुका है, लेकिन शूटिंग आगे नहीं बढ़ पा रही है। इससे बॉलीवुड में चर्चा हो रही है कि 'पद्मावती' बंद भी हो सकती है। भंसाली ने यह फिल्म 180 करोड़ रुपये में बनाने की योजना बनाई थी। कई स्टुडियोज़ से उन्होंने बात की, लेकिन कोई भी इतनी रकम लगाने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार पद्मावती पर पैसा लगाने के लिए इरोस इंटरनेशनल और वायकॉम 18 तैयार हुए। इन्होंने बजट में कटौती करते हुए 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा तय किया। भंसाली राजी भी हो गए हैं, लेकिन खबर है कि दोनों स्टुडियो अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर रहे हैं और इस कारण शूटिंग अटक गई है। संभव है कि वे अपना विचार बदल लें। यदि ऐसा होता है तो 'पद्मावती' बंद भी हो सकती है।