¡Sorpréndeme!

दंगल बनाम सुल्तान... एक ही सवाल पूछ रहे हैं आमिर खान Special screening of Aamir Khan movie 'Dangal'

2019-09-20 1 Dailymotion

आमिर खान ने हाल ही में शबाना आजमी को 'दंगल' दिखाई। शबाना आजमी को यह पसंद आई और उन्होंने ट्वीट कर 'दंगल' के बारे में अपनी प्रतिक्रिया भी दी। अब आमिर अपने परिचित को दंगल के रशेज़ दिखा रहे हैं। वे बार-बार लोगों से फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं।
आमिर का खास सवाल यही है कि उनकी फिल्म 'सुल्तान' जैसी तो नहीं है? 'दंगल' देखते समय 'सुल्तान' की याद तो नहीं आती?