¡Sorpréndeme!

ऐ दिल पर भारी शिवाय : Shivaay gets 500 more screens then Ae Dil Hai Mushkil

2019-09-20 0 Dailymotion

भारत में लगभग 5500 स्क्रीन्स ऐसे हैं जहां पर नई फिल्मों का प्रदर्शन होता है। दिवाली पर 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' का प्रदर्शन होना है। थिएटर्स की मारामारी है और इसके बीच अजय देवगन ने बाजी मार ली है। उनकी फिल्म 'शिवाय' तीन हजार स्क्रीन्स में प्रदर्शित होगी जबकि 'ऐ दिल है मुश्किल' को ढाई हजार स्क्रीन्स पर ही संतोष करना होगा। इससे 'शिवाय' के बॉक्स ऑफिस पर अवसर बढ़ गए हैं।