¡Sorpréndeme!

पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में भारत l Indo-Pak Tension

2019-09-20 1 Dailymotion

उड़ी आर्मी बेस पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने निवास पर कैबिनेट की बैठक लेने के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में पाकिस्तान से आर्थिक संबंध और कूटनीतिक रिश्ते तोड़ने पर चर्चा हुई। भारत सरकार पाकिस्तान को तीन मोर्चों पर जवाब देगी। पहला यह कि उड़ी हमले में आतंकियों के पास से मिले पाकिस्तानी सबूतों के आधार पर संयुक्त राष्ट्र में मामला उठाया जाए, दूसरा यह कि आतंकियों के खिलाफ ग्राउंड लेवल पर ऑपरेशन शुरू किया जाए और तीसरा यह की पाकिस्तान से सभी तरह के आर्थिक संबंध तोड़ दिए जाए। दूसरी ओर भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और शहरी क्षेत्रों में आतंकवादी घुसपैठ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने में काफी संयम बरतती है। लेकिन वे यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सेना इस तरह के हमलों और हिंसा का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने चेतावनी दी कि सेना सही मौके और उचित जगह पर दुश्मन की हरकतों के जवाब में कार्रवाई करेगी।