पिछले दिनों कश्मीर में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली उर्फ सैफुल्लाह ने एनआईए से पूछताछ के दौरान एक और सनसनीखेज खुलासा किया है। अली ने बताया कि उसे पाकिस्तानी सेना के लोगों ने ट्रेनिंग दी थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह कश्मीर के हालात का फायदा उठाना चाहता था। इससे पहले अली ने कहा था कि 15 अगस्त के मौके पर उसे कश्मीर में हमला करने के लिए भेजा गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि अली पकड़ा गया था।