¡Sorpréndeme!

हो गई भारी भूल... ठुकरा दी 'सुल्तान'

2019-09-20 0 Dailymotion

अली अब्बास जफर जब 'गुंडे' बना रहे थे तब वे 'सुल्तान' की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे थे। 'गुंडे' में अर्जुन कपूर भी थे। सुल्तान के निर्देशक ने अर्जुन को 'सुल्तान' के बारे में बताया और फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। अर्जुन को विषय में दम नजर नहीं आया। उन्हें कुश्ती पर आधारित फिल्म खास पसंद नहीं आई और उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।