¡Sorpréndeme!

बागी 2: जैकलीन और कृति आमने-सामने

2019-09-20 4 Dailymotion

इस वर्ष की हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल बागी 2 बनाने की घोषणा हो चुकी है। एक बार फिर टाइगर श्रॉफ लीड रोल में होंगे। निर्देशन की बागडोर साबिर खान की बजाय अहमद खान के हाथों में होगी। जहां तक हीरोइन का सवाल है तो अभी नाम तय नहीं हुआ है। जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन में से ही किसी एक को चुना जाएगा।