¡Sorpréndeme!

वांटेड के बर्थडे पर रातभर चली पार्टी, फायरिंग हुई

2019-09-20 3 Dailymotion

जालंधर. हत्या के कई मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश दिनेश घोना के जन्मदिन पर रातभर पार्टी किए जाने और फायरिंग किए जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि देर रात तक चली इस पार्टी में ऊंची आवाज में डीजे चला और 'तेरा यार डिफाल्टर तां होया, कुछ बंदे डिफाल्टर टकर गए' गाने पर उसके साथियों ने लाइसेंसी व अवैध हथियारों से हवाई फायर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है।