¡Sorpréndeme!

मुलायम बोले, भारत के लिए असली खतरा चीन से है, पाकिस्तान से नहीं

2019-09-20 0 Dailymotion

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायमसिंह यादव ने उत्तराखंड में हाल में हुई चीन की घुसपैठ के मामले में गुरुवार को फिर चेताते हुए कहा कि देश को वास्तविक खतरा पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से है और उससे सावधान रहने की जरूरत है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद यादव ने कहा कि उत्तराखंड में चीन की घुसपैठ का मामला काफी गंभीर है और देश तथा सरकार को चीन से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन की यह नीति रही है कि जब वह कमजोर होता है तो चुप बैठ जाता है और जब उसकी ताकत बढ़ने लगती है तो वह हमला करने की कोशिश करता है।