¡Sorpréndeme!

रितिक रोशन ने की 550 करोड़ रुपये की डील

2019-09-20 1 Dailymotion

रितिक रोशन भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा रहता है। उनकी पिछली चार फिल्में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011), अग्निपथ (2012), कृष 3 (2013) और बैंग बैंग (2014) न केवल अलग-अलग जॉनर की मूवी थी बल्कि दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया। यही कारण है कि उनकी अगली 6 फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स के बदले में रितिक को 550 करोड़ रुपये मिलेंगे। रितिक ने यह डील साइन कर ली है। यह डील अगले वर्ष से आरंभ होगी।