'भारत माता की जय' नारे पर चल रहे विवाद के बीच योगगुरु स्वामी रामदेव भी कूद गए हैं। उन्होंने रविवार को बिना नाम लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि उनके हाथ कानून से बंधे हैं, वर्ना कोई भारत माता का अपमान करे तो एक नहीं लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं।
स्वामी रामदेव ने रविवार को किसी का नाम लिए बिना कहा कि कोई टोपी पहनकर कहता है कि वह 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगा, चाहे कोई मेरी गर्दन काट ले। उन्होंने कहा, 'हम कानून से बंधे हैं, अगर कोई भारत माता का अपमान करेगा तो हम लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं।'