भीषण आग लगने से आज यहां लकड़ी के पांच गोदामों समेत 10 कारोबारी प्रतिष्ठान खाक हो गए। अग्निकांड से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। इसके अलाव अग्रसेन चौराहा लोहा मण्डी पेट्रोल पम्प के पास लकड़ी के पीठे में आग लगने की खबर है।