टैक्स स्वर्ग कहे जाने कहे जाने वाले देश पनामा की कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के खुफिया दस्तावेज लीक होने से दुनियाभर के कई दिग्गज नेता, कारोबारी और सेलेब्रिटीज बेनकाब हो गए हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े खुलासों में से एक बताया जा रहा है। फोंसेका के 1977 से लेकर 2015 तक के करीब 1.10 करोड़ दस्तावेज लीक हुए हैं। इनसे पता चला है कि वहां 500 से ज्यादा भारतीयों के खाते हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय, डीएलएफ डीएलफ के मालिक केपी सिंह, गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी के नाम शामिल हैं। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के करीबियों, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. बेनजीर भुट्टो ने अपनी संपत्ति को छिपाने के लिए टैक्स स्वर्ग की मदद ली थी। फिलहाल इस बात की जांच जारी है कि खातों में जमा पैसा कालाधन है या नहीं।