इंदौर के एरोड्रम पुलिस को संगम नगर में रहने वाली महिला की शिकायत पर उसके पति दिलीप के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
दिलीप ने फेसबुक पर महिला के फोटो अपलोड करके अंग्रेजी मे हिंदी भाषा मे लिखा है कि मेरी वाईफ को बेचना है, 1 लाख रूपये मे किसी को खरीदना है तो कन्टेक्ट करे, .....दिलीप ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा. और पुरे पोस्ट के नीचे काल मी लिखा है...