रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच लड़ाई ने गंभीर रूप ले लिया है। दोनों अपनी लड़ाई अदालत में ले गए हैं। दोनों कलाकारों ने आरोपों की बौछार करते हुए एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे।
42 साल के रितिक ने पहले ‘क्रिश 3’ की अपनी सहकलाकार को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने मांग की कि कंगना एक संवाददाता सम्मेलन कर माफी मांगे और दोनों के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर स्थिति साफ की। रितिक प्रेम प्रसंग की खबर को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं। 28 साल की कंगना ने कहा कि वह ‘मंदबुद्धि’ वाली किशोरी नहीं हैं और उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसकी बजाए रितिक को एक नोटिस भेज कर अपना नोटिस वापस लेने या आपराधिक मामले का सामना करने की चेतावनी दी।