¡Sorpréndeme!

भाई मस्ट बी क्रेज़ी में बिपाशा बसु

2019-09-20 1 Dailymotion

लंबे समय से छुट्टियां बीता रही बिपाशा बसु को आखिरकार काम मिल गया है। वे सुनील ग्रोवर और पंकज कपूर के साथ फरवरी में बैकॉक जाने वाली हैं जहां पर 45 दिनों तक वे 'भाई मस्ट बी क्रेजी' की शूटिंग करेंगी। इस फिल्म को विनय शर्मा निर्देशित करेंगे जो 'जिला गाजियाबाद' की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।
फिल्म में पंकज कपूर इंटरनेशनल डॉन की भूमिका में दिखाई देंगे जबकि सुनील ग्रोवर कॉमेडी करेंगे। फिल्म के लिए एक टफ एक्ट्रेस की जरूरत थी इसलिए बिपाशा को चुना गया। वे इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगी। बिपाशा न केवल फिल्म में एक्शन करेंगी बल्कि फिल्म में उनकी एंट्री पैराग्लाइडिंग के जरिये होगी। बिपाशा आखिरी बार 'अलोन' में नजर आई थीं जिसे रिलीज हुए लगभग एक वर्ष हो गया है।