¡Sorpréndeme!

पठानकोट आतंकवादी हमला बड़ा खुलासा Floodlights At Pathankot Air Base Turned Up To Help Terrorists

2019-09-20 0 Dailymotion

पठानकोट में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान कई अहम खुलासे हो रहे हैं। नए खुलासे में यह तथ्य सामने आया है कि पठानकोट बेस में जब आतंकी घुसे थे, तब वहां तीन फ्लड लाइट्स काम नहीं कर रही थीं। एनआईए को इस संबंध में सेना की मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के एक कर्मचारी पर आतंकियों की मदद करने का शक है। कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दीवार की ओर लाइट्स का वाई एंगल होना चाहिए था, जो नहीं था।