¡Sorpréndeme!

‘तीन’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी Amitabh Hurts Rib Cage During ‘TE3N’ Shoot

2019-09-20 0 Dailymotion

अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन की शूटिंग के दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लग गई, हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों को चिंता नहीं करने को कहा है। 73 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि बुधवार रात उन्हें चोट लग गई और वे दर्द निवारक दवाए ले रहे हैं। बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है- 'नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है... मेरी पसलियों में चोट लगी है, इसमें दर्द है और जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है। मेरे डॉक्टर ने कहा है... ठीक होने में 48 घंटे लगेंगे।