¡Sorpréndeme!

अमेरिका में तूफान Storm Death Toll in Southern US Rises to 30

2019-09-20 2 Dailymotion

जबरदस्त चक्रवाती तूफान का सामना कर रहे अमेरिका के अधिकतर इलाकों में इस दौरान हुए भारी हिमपात और ओलावृष्टि के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञानी माइकल लेस्ने ने बताया कि अलबामा में जबरदस्त तूफान के आने की चेतावनी सोमवार को जारी की गई थी। इस तूफान से अलबामा के अलावा मिसिसिपी और फ्लोरिडा राज्य भी प्रभावित हो सकते हैं।