¡Sorpréndeme!

महेश सावानी नाम के एक हीरा व्यापारी ने करवाया 151 लड़कियों की सामूहिक शादी

2019-09-20 7 Dailymotion

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन महेश सावानी नाम के एक हीरा व्यापारी ने करवाया और सूरत में वो पिछले 7 साल से लगातार ऐसे समारोह का आयोजन करते आए हैं।
सावानी ने पहली बार अपने कर्मचारी के निधन के बाद उनकी दो बेटियों का कन्यादान पिता बनकर किया था।
तब से सावानी हर साल सामूहिक शादी समारोह का आयोजन करते हैं और अपने खर्च पर ऐसी गरीब लड़कियों की शादी करवातें हैं जिनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। सावानी के मुताबिक 141 लड़कियों की शादी में कुल खर्च 5 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ है। 3 दिन तक चले इस शादी समारोह में तकरीबन 1 लाख मेहमान आए. रविवार को ये शादी समारोह खत्म हुआ।