¡Sorpréndeme!

भारत और मलेशिया ‍बनाएंगे सू-30 फोरम : India, Malaysia will set up the “SU-30 Forum”

2019-09-20 0 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुआलालंपुर में भारत और मलेशिया की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले समय में दोनों देश मिलकर सू-30 फोरम बनाएंगे और मेक इन इंडिया को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पर आतंकवाद का खतरा है। इस समस्या से निपटने के लिए हमें मिलकर कदम उठाने होंगे।