¡Sorpréndeme!

श्वान के दूध पर जिंदा है सफेद बाघ : Lone tiger cub nursed by female dog in Indore zoo

2019-09-20 1 Dailymotion

29 दिन पहले इंदौर चिड़ियाघर में जन्मे चार शावकों में से जिंदा बचे एकमात्र शावक को आईसीयू से तो बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मां से वह अब भी दूर है। उसे दूध पिलाने के लिए एक श्वान लाई गई है। चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक शावक की हालत अब खतरे से बाहर है। मगर दूध पिलाने के लिए बाघिन के पास ले जाने से उसकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए उसे फिलहाल मादा श्वान का दूध पिलाया जा रहा है।