¡Sorpréndeme!

यह हैं असली 'बजरंगी भाईजान'

2019-09-20 0 Dailymotion

सलमान खान भले ही 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी को घर पहुंचा कर भारत-पाकिस्तान में छा गए हो लेकिन असली 'बजरंगी भाईजान' तो इंदौर के ज्ञानेन्द्र पुरोहित हैं जो 2006 में न सिर्फ शीला को उसके घर पहुंचा चुके है बल्कि अब गीता और उसके जैसे कई मूक-बधिरों को घर पहुंचाने की कवायद में हैं।