¡Sorpréndeme!

योग करते हुए सो गए रेल मंत्री सुरेश प्रभु l Suresh Prabhu Sleeping While Doing Yoga

2019-09-20 1 Dailymotion

नई दिल्ली। योग दिवस पर कोच्चि में योग करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अचानक नींद आ गई और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से उनका जमकर मजाक बना। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के साथ योग का एक आसन करते हुए सुरेश प्रभु का झपकी लग गई। आसन करने के बाद बाकी लोग सहजता से उठ गए लेकिन सुरेश प्रभु इंस्ट्रक्टर के हाथ लगाने पर ही उठे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।