युद्धग्रस्त यमन में 'ऑपरेशन राहत' चलाकर भारत सरकार ने वाकई सराहनीय काम किया है। इस अभियान में न सिर्फ भारत ने अपने 4640 देशवासियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि 1000 के लगभग अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई। वेबवार्ता में इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहें हैं वेबदुनिया के संपादक जयदीप कर्णिक...