¡Sorpréndeme!

चिन्मयानंद से 5 करोड़ रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, मिस. 'A' भी जांच के दायरे में

2019-09-20 1,563 Dailymotion

Miss A under the investigation of SIT in the extortion case of 5 crores


शाहजहांपुर। यौन शोषण के आरोपों में घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद ने एसआईटी की पूछताछ में तेल मालिश और अश्लील बातचीत के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। आरोप कबूल करने के बाद स्वामी ने कहा कि वह अपने किए पर शर्मिंदा हैं। इसके साथ ही मिस. 'ए' (पीड़िता) भी जांच के दायरे में आ गई है। पूछताछ में छात्रा ने कबूला कि उसकी और युवकों की बात होती थी। वहीं स्वामी और छात्रा के बीच करीब 200 बार बातचीत हुई।