¡Sorpréndeme!

इंटरनेट के मंच पर वेबदुनिया ने भारतीय भाषाओं के लिए युद्ध लड़ा : विशाल डाकोलिया

2019-09-20 0 Dailymotion

जिस समय इंटरनेट के क्षेत्र में भाषाई पोर्टल्स के लिए संभावनाएं न के बराबर थीं, उस समय 23 सितंबर 1999 को वेबदुनिया हिन्दी की शुरुआत हुई। वेबदुनिया इसलिए भी खास है, क्योंकि जिस जमाने में अखबारों को तोप और तलवारों से ज्यादा ताकतवर और धारदार माना जाता था, ऐसे समय में लोगों को खबर पढ़ने के लिए उनके हाथ में कम्प्यूटर का माउस थमाना वाकई बड़ी बात थी। वेबदुनिया की यही खूबियां उसे औरों से अलग भी करती हैं...