मध्यप्रदेश की सीमा से लगा गुजरात का एक गांव। एक शख्स संगीत की धुन पर नाच रहा है। इस व्यक्ति ने पुरुष के कपड़े तो पहन ही रखे है मगर ऊपर से एक साड़ी भी लपेट रखी है। इसे तांत्रिक कह लीजिए या बाबा या फिर कुछ और। यह विचित्र तरीकों से बच्चों की बीमारियां भगाने का दावा करता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... http://hindi.webdunia.com/news-regional/8B-1140821076_1.htm