ambedkar-nagar/man-throws-7-month-child-out-of-running-train-grp-search-operation-continue
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिले की सीमा में चलती ट्रेन से फेंके गए 7 माह के बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उस बच्चे को जीआरपी एवं यूपी पुलिस के 100 से ज्यादा जवान खोज रहे हैं। अकबरपुर रेलवे स्टेशन से गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के बीच 21 किलोमीटर की रेल पटरी एवं उसके दोनों ओर खड़ी झाड़ियों में बच्चे की तलाश की गई। मगर, उसका पता नहीं चल सका। गुरुवार को बिहार के रहने वाले एक सिरफरे ने ट्रेन में सवार महिला की गोद से उस बच्चे को ट्रेन से बाहर फेंका था। वह बच्चा रो रहा था, मां उसे चुप कराने में लगी थी। इससे सिरफिरा गुस्सा हो उठा और बच्चे को बाहर फेंक दिया। इस घटना के बाद ट्रेन में मौजूद अन्य सवारियों ने सिरफिरे की जमकर पिटाई की।
उक्त बच्चे की मां की पहचान उमा बर्मन के रूप में हुई। वह पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर की रहने वाली है। वहीं, जिसने बच्चे को ट्रेन से फेंका उसका नाम कमलेश बताया जा रहा है। कमलेश बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कमलेश मानसिक रूप से बीमार है।