¡Sorpréndeme!

डकैत सोहन कोल ने खोली MP पुलिस की पोल, कहा- मैंने मारा बबुली और लवलेश को

2019-09-20 2,823 Dailymotion

Chitrakoot police arrested dacoit Sohan Cole after encounter

चित्रकूट। 16 सितंबर को बबुली कोल और उसके एक साथी लवलेश की लाश सतना के जंगल से बरामद हुई थी। सतना पुलिस ने बबुली को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था। अब इस मामले में नया खुलास हुआ है। दरअसल, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बबुली कोल के साथी डकैत एक लाख रुपए के इनामी सोहन कोल को गिरफ्तार कर लिया। सोहन कोल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उसी ने बबुली और लवलेश को मारा था। हालांकि इससे पहले एमपी पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया था।