¡Sorpréndeme!

एक्सीडेंट होने पर सिर्फ 0.1 सेकंड में जान बचाएगा यह एयरबैग हेलमेट

2019-09-19 214 Dailymotion

गैजेट डेस्क. स्वीडिश ब्रांड होवडिंग ने अपना थर्ड जनरेशन साइकलिंग हेलमेट 'होवडिंग 3' लॉन्च किया। यह हेलमेट आम हेलमेट से बिल्कुल अलग है। यह कॉलर की तरह दिखता है, इसके अंदर एयरबैग लगा है। क्रैश या एक्सीडेंट होने की स्थिति में यह एक सेकंड से भी कम समय खुल जाता है। यह खुलने पर सर और गर्दन के आसपास एक सुरक्षा कवच तैयार कर लेता है। कंपनी का कहना है कि दुनिया का सबसे सुरक्षित बायसाइकिल हेलमेट है।