¡Sorpréndeme!

ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਕਬਜ਼ੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਦੋ ਧਿਰਾਂ ਆਹਮੋ-ਸਾਹਮਣੇ

2019-09-18 1 Dailymotion

अमृतसर के रणजीत एवेन्यू स्तिथ हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो मकानों पर एक व्यक्ति दुवारा नजयाज दावा करने और एक ए.एस. आई दुवारा जातिसूचक शब्द बोलने का मामला एस. सी/एस. टी कमीशन पंजाब के मैम्बर तरसेम सिंह सियालका के पास पहुच गया है।
जानकारी देते हुए पीड़ित राजिंदर कौर पत्नी जसवंत सिंह ढोलन के बेटे ने कमीशन के मैम्बर के समक्ष पेश होकर शिकायत की है कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में उनके दो मकान है,उनके पिता का देहांत हो चुका है और एक व्यक्ति का दावा है कि उनका पति दोनों मकान बेच गया है,और वह व्यकि आपने रसूख के चलते उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है,
वही उन्हने कहा के जबिक के उक्त मकान की रजिस्ट्री उनके पास है और उनके नाम है,
वही पीड़िता ने कहा कि व्यक्ति के रसूख के चलते पुलिस उनको नजयाज परेशान कर रही है,वही उन्हने कहा के पिछले शुक्रवार उनकी माता 329 नंबर मकान में लेटी हुई थी तभी सबधित ठाणे के एएसआई रैंक के गुरदयाल सिंह पुलिस पार्टी समेत आया और उनके बाल पकड़ कर बाहर ले गया और जातिसूचक शब्द बोलते हुए जबरदस्ती थाने ले गया।वही उक्त महिला ने कहा कि वह अमूतधारी है एएसआई ने उसके बाल खिंच के उनकी बेअदबी की है।उन्हने उक्त एएसआई पर कानूनी करवाई की मांग की है।