¡Sorpréndeme!

सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी

2019-09-18 602 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. आजादी के लिए लड़ी गई पहली लड़ाई की झलक दिखाते हुए फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में चिरंजीवी, अमिताभ के अलावा विजय सेतुपति, किच्चा सुदीप, रवि किशन, जगपति बाबू, निहारिका, नयनतारा, तमन्ना भाटिया नजर आ रहे हैं। सई रा की कहानी आजादी की लड़ाई के पहले योद्धा उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित है। दक्षिण भारत में नरसिम्हा रेड्डी को स्वतंत्रता संग्राम का पहला क्रांतिकारी मानते हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है और राम चरण इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।