इंदौर. दैनिक भास्कर का ट्रैफिक जागरूकता अभियान रविवार को लगातार 31वें दिन बीआरटीएस कॉरिडोर पर आयोजित किया गया। रविवार को अभियान के तहत आईपीएस एकेडमी के साथ जीएसीसी के एमबीए स्टूडेंट्स और स्टाफ ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। पिछले 30 दिनों में 70 से ज्यादा संस्थाओं के 4200 से ज्यादा सदस्यों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली है।अब भास्कर हर महीने के पहले छह दिन (सोमवार से शनिवार) ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाएगा।