¡Sorpréndeme!

रायपुर और धमतरी जिले में निकाली गई विसर्जन यात्रा

2019-09-15 341 Dailymotion

रायपुर/धमतरी. छत्तीसगढ़ में गणेश पूजा बेहद धूमधाम से मनाई जाती है। अनंत चर्तुदशी के बाद निकलने वाली झांकियों में इस महोत्सव की भव्यता देखते ही बनती है। शहर के पंडालों में विराजित बप्पा की बड़ी प्रतिमाएं शनिवार को विसर्जन के लिए निकलीं। इनके साथ चल रहीं थीं झांकियां। इनमें कहीं रिद्धि-सिद्धि नजर आईं तो कहीं शिव पार्वती। विदाई के वक्त भक्तों के आंसू छलके तो गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... जैसे नारों ने उत्साह भी बढ़ाया। रायपुर में पहली बार ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता संदेश देने झांकी निकाली।