¡Sorpréndeme!

पेड़ पर गिरी बिजली

2019-09-15 18,034 Dailymotion

मुरैना/सबलगढ़/अंबाह/पोरसा. मालवा में तेज बारिश की वजह से कोटा बैराज डैम ओवरफ्लो हो गया। बैराज से चंबल नदी में 4 लाख 87 हजार 421 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। राजघाट पर चंबल नदी का जलस्तर 137.90 मीटर था, जो देखते ही देखते खतरे के निशान 138 मीटर से ऊपर निकल गया। पवई तहसील के करही गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो सामने आया है। यहां ग्रामीण बारिश का वीडियो बना रहे थे। तभी एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से पेड़ झुलस गया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।